संकल्प
संकल्प की डगर
हो सके तो पकड़
रास्ते कठिन हों फिर भी
मंजिल मिल जायेगी
संकल्प एक विचार है
सच्चाई की राह का
चल सके तो तू चल
तेरी किस्मत बदल जायेगी
संकल्प एक चिंतन है
मन की गहराई का
देता प्रकाश है लेकर प्रकाश तू
उदीयमान हो जाएगा
संकल्प की डगर
होती कठिन मगर
फिर भी निर्बाध तू पाके आँचल इसका
बढ़ता ही जाएगा
संकल्प के पथ पर
कर्म धरा पर उतर
वादियों मे कर्तव्य की
पुण्य मूर्ति बन उतर
संकल्प से जीवन संवार
राह विस्तार कर
सबके जीवन मे
उजियारा तू वार दे
भय को त्याग कर
सत्य की राह पर
मानवता प्रचार कर
जीवन संवार ले
तूफ़ान से तू न डर
तू निडर हो आगे बढ़
संकल्प मार्ग निर्मित कर
किस्मत संवार ले
संकल्प के पालने मे
झूलना तू सीख ले
दूसरों के दिलों मे
राज करना तू सीख ले
संकल्प की डगर
हो सके तो पकड़
रास्ते कठिन हों फिर भी
मंजिल मिल जायेगी
No comments:
Post a Comment