व्यंग्य
मैं अपनी पत्नी ने बोलो
तू कितनी शर्मीली है
वो लपककर बोली
तन्ने पता नी
ये तार कितनी कटीली है
################################
मैं अपनी पत्नी ने बोल्यो
तू मन्ने कोमल सी लागे है
वो बोली
तन्ने पता न होवे
कि मन्नो देख शेर भी
जंगल छोड़ भागे है
#####################################
मैं मेरी पत्नी ने बोल्यो
रे चल “ एक था टाइगर “ फिल्लम
देख्खन
वे बोली
मैंने एक चूहे के साथ
“एक थी टाइगर “ फिल्लम को नी
देखनी
No comments:
Post a Comment