Friday, 10 January 2014

जन्मदिन


जन्मदिन

जन्मदिन की मंगल कामनायें
इस दिन की
आपको शुभकामनायें
दे रहे हैं सब दुआयें आज तुमको
आप जीवन में सदा ही मुस्करायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें
आज तुम कुछ प्रण करो
आज तुम संकल्प लो
आदर्शों की राह पर
जीवन राह विकसित करो
पूर्ण हो तुम्हारी
शुभ इच्छायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें
कठनाइयों से तुम न जूझो
अन्धकार से तुम न डरो
पुष्पित करो सत्य धारणायें
 जन्मदिन की मंगल कामनायें
सत्यपथ के तुम हो राही
अहिंसा मार्ग के तुम हो वासी
कर्म पथ पर बढ़ो तुम
कोमल हो तुम्हारी भावनायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें
बड़ों का आशीर्वाद लेकर
शिक्षकों का मंगल आशीष पाकर
गुरू के चरणों में रहकर
पूर्ण करो मोक्ष कामनायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें
सुन्दर हो कोमल मुख तुम्हारा
पावन हो तन मन सारा
हो सूर्य सी आभा तुम्हारी
हो जगत में कीर्ति तुम्हारी
ये हैं हम सभी की  भावनायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें
सौंदर्य तेरा रूप दमके
ज्ञान से तेरा व्यक्तित्व महके
हंसवाहिनी की कृपा हो तुझ पर
योगी सा तेरा हो वैभव
भावलोक से उपजी ये सभी कामनायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें
आसमां पर सदा तुम चमको
उत्थान हर तेरा प्रहर हो
वाक्पटुता में तू निपुण हो
अनुपम हो तेरी सारी भंगिमायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें
जल सा तू बने शीतल
वाणी हो तेरी जैसे कोयल
अरविन्द सा तेरा वैभव हो
पूर्ण हो तेरी सारी कामनायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें
भागीरथी सा पावन हो जीवन तुम्हारा
फैले तेरे जीवन में हर – पल उजियारा
तकदीर में तेरी हों तारे
पर्वत सी अचल हो तेरी विचार धारायें
जन्मदिन की मंगल कामनायें


No comments:

Post a Comment