Thursday, 23 January 2014

आओ हम धारा एक बहायें


                                                 आओ हम धारा एक बहायें
आओ हम धारा एक बहायें
सत्य अहिंसा को अपनायें

प्रेम बहे चहुँ ओर दिशा में
सत्यमार्ग को हम अपनायें

कर्मपूर्ण बन जाए जीवन
धर्मपूर्ण बन जायें विचार

सुसंस्कृत हम हो जायें
संस्कार के पूत कहायें

आओ हम धारा एक बहायें
सत्य अहिंसा को अपनायें                

छूकर आसमां खिलें धरा पर
दुनिया के आदर्श हो जायें

पुण्य धरा पर हम हैं जन्मे
आओ इसकी गरिमा बढायें


आओ हम धारा एक बहायें
सत्य अहिंसा को अपनायें

आदर्शों की राह पकड़
अविचल बढ़ते जायें हम

छूलें आसमां इस जमीन पर
आओ तारे हम बन जायें

किस्मत को तुम कभी न कोसो
कर्म मार्ग पर करो भरोसा

पाकर पुण्य आशीर्वाद धरा पर
आओ हम आसमान पर छा जायें

आओ हम धारा एक बहायें
सत्य अहिंसा को अपनायें

भाई चारे से नाता जोड़ो
देश प्रेम से मुंह न मोड़ो

जीवन का अस्तित्व समझ हम
आओ जीवन पार लगायें

आओ हम धारा एक बहायें
सत्य अहिंसा को अपनायें

No comments:

Post a Comment