हे भारत भारती
पूज्य
माँ तेरे चरण
करते
तुमको हम नमन
तेरे
आँचल की छाँव मे
पला
मेरा बचपन
पूज्य
माँ तेरे चरण
करते
तुमको हम नमन
विस्तृत
तेरा आँचल
विस्तृत
तेरा गगन
कोमल
तेरी भावनायें
करें
हम सर्वस्व समर्पण
पूज्य
माँ तेरे चरण
करते
तुमको हम नमन
वीर
तेरे इस जहां मे
नाम
रोशन तेरा कर सकें
दे
ऐसी पावन सोच मन मे
तुझ
पर समर्पित हो सकें
पूज्य
माँ तेरे चरण
करते
तुमको हम नमन
संगीत
सा स्वर हो तेरा
विस्तृत
व्यापक आँचल हो तेरा
वीरों
पर तुझको भरोसा
तुझ
पर समर्पित तन – मन हो मेरा
पूज्य
माँ तेरे चरण
करते
तुमको हम नमन
हे
पूज्य माँ भारती
करें
तेरा सदा वंदन
No comments:
Post a Comment