क्षणिकायें
जी रहा हूँ मैं
वीरानियों में कुछ इस उम्मीद से
बदलेंगे सितारे मेरी किस्मत के
बस अब , अभी अगले ही पल
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
जिन्दगी की राह के काँटों ने
मुझे पत्थरों पर चलना सिखा दिया
इसी उम्मीद से जी रहा हूँ
कभी तो फूलों पर सैर का मौका मिलेगा
∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞
संकल्पों की राह भी
बड़ी बेमानी होती है
अभी किया कि अगले पल छोड़ा
योग का ले आसरा
संकल्प को तू प्राण दे
⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂⌂
माना कि दुःख के राही सब मगर
बाहों का दे सहारा
दूर कर तू पीर सबकी
और अपनी जिन्दगी को राह दे
No comments:
Post a Comment