मेरी वीणा का आधार हो जाओ
मेरी वीणा का आधार हो जाओ
हे वीणाधारिणी मातु शारदे
मेरे ज्ञान का विस्तार हो
जाओ
हे ज्ञानदायिनी मातु शारदे
कविता मेरी तुमसे जीवन पाए
हे महाश्वेता मात शारदे
जीवन प मार्ग धरूं मैं
हे हंसवाहिनी मातु शारदे
संस्कृति , संस्कारों भरा
जीवन हो मेरा
हे बाघेश्वरी मात शारदे
चहुँ ओर धरा सुविचार पलें
ऐसा कुछ कर दो मातु सरस्वती
बागिश्वरी बन महको उपवन
हंसवाहिनी मात शारदे
जय श्वेताम्बर वीणा धारिणी
ज्ञान गंगा बन पावन हो उपवन
वाणी अमृत बरसाए
हे वाणी , सरस्वती मातु
शारदे
भाषा तुमसे पल्लवित हो कुछ
ऐसा हो
हे भाषा भारती मातु सरस्वती
वाणी में कोमलता और सहृदयता
कुछ ऐसा कर दो
हे वाणी हे मातु शारदे
हे बागेश्वरी हे मात सरस्वती
No comments:
Post a Comment