Monday, 20 January 2014

नववर्ष मंगलमय हो


नववर्ष मंगलमय हो

नववर्ष मंगलमय हो
हो कामना हमारी
आती रहें बहारें
ये चाह हो हमारी
धरा पर कहलें पुष्प
खिली रहे यह फुलवारी

नववर्ष मंगलमय हो
हो कामना हमारी

ये धरती कभी न काँपे
न आये कोई सुनामी
कभी स्वाइन फ्लू न देखें
न देखें कोई नयी बीमारी


नववर्ष मंगलमय हो
हो कामना हमारी

न हो कहीं विस्फोट
न हो तोड़फोड़
न देखें आतंकवाद
न हो बाढ़ का कहर


नववर्ष मंगलमय हो
हो कामना हमारी

न सूखे को मिले मौक़ा
न सोये कोई भूखा
न आये कोई आंधी
दिखे हर जगह हरियाली


नववर्ष मंगलमय हो
हो कामना हमारी

मानवता रहे चरम पर
संस्कृति पीला घर – घर
संस्कारित हो ये धरा
कुंठाओं का न हो फेरा


नववर्ष मंगलमय हो
हो कामना हमारी

संस्कार पल्लवित हों
मानव मानवीय हों
न करे आसमां कोई धोखा
न आये कोई महामारी


नववर्ष मंगलमय हो
हो कामना हमारी

No comments:

Post a Comment