Thursday, 2 January 2014

उन वीरों की गाथा गाओ



उन वीरों की गाथा गाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

मंगल चरण पड़े थे जिनके
इस धरा को पुण्य बनाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

देश प्रेम का पाठ सिखाया
तुम भी देश प्रेम जगाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

मर्यादा हो जीवन का गहना
सभी को यह मन्त्र बताओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

माँ- बाप की करे जो पूजा
ऐसे अपने भाग्य जगाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

धर्म मानवता हो हम सबका
आने वाली पीढ़ी को समझाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

संस्कार के दीप तले तुम
जीवन अपना रोशन पाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

राष्ट्र पर्व का हो सम्मान
युवा पीढ़ी को बतलाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

सुखदेव और भगत सभी को
अपने श्रद्धा सुमन चढ़ाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

दुर्गावती, लक्ष्मीबाई बन सब
इस देश में आस जगाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

हो मानव तुम बन मानव तुम
इस धरा को पुण्य बनाओ

जीवन सफल बनाना है तो
उन वीरों की गाथा गाओ

No comments:

Post a Comment