मेरे अरमानों को उड़ान दे ऐ मेरे खदा
मेरे अरमानों को उड़ान दे ऐ मेरे खदा
मेरी जिन्दगी को खुशनुमा कर ऐ मैरे खुदा
मैं जहां भी देखूं, तेरा अश्क बयाँ हो ऐ मेरे खुदा
मुझे भी इस जहां की आँखों का नूर कर ऐ मेरे खुदा
मेरे जीवन में भी उजाला भर दो ऐ मेरे खुदा
मुझे भी किसी का सहारा कर दो ऐ मेरे खुदा
मुझमे भी इंसानियत के कुछ रंग भर दो ऐ मेरे खुदा
मुझे भी चरागे - इबादत कर दो ऐ मेरे खुदा
तारीफ़ करूँ क्या मैं तेरी ऐ मेरे खुदा
मुझे तेरे करम का एहसास है
मेरी तकदीर तेरी इनायते - करम है
तू यहीं कहीं मेरे आसपास है ऐ मेरे खुदा
No comments:
Post a Comment