Friday, 4 September 2015

अहंकार (अनिल कुमार गुप्ता के स्वतंत्र विचार )

अहंकार (मेरे स्वतंत्र विचार )

« अहंकार का भाव विनाश का सूचक है |
« अहंकार अतिस्वाभिमान के अहं से पुष्पित होता है |
« अहंकार मानसिक दुर्बलता का सूचक है |
« अहंकार सुबुद्धि पर प्रयक्ष प्रहार करता है |
« अहंकार अभिनन्दन मार्ग से भटकाता है |
« अहंकाएपूर्ण व्यक्तित्व आदर्श स्थापना का पर्याय नहीं हो
सकता |

No comments:

Post a Comment