Friday, 4 September 2015

अहंकार - 2 ( अनिल कुमार गुप्ता के स्वतंत्र विचार )

अहंकार ( मेरे स्वतंत्र विचार )

« अहंकार सबल को निर्बल बनाता है |
« अहंकार सच्चरित्र को दुश्वरित्र मैं परिवर्तित करता है |
« अहंकार मनुष्य को अधोगति की ओर ले जाता है
« अहंकार मानव को अविवेकी बना देता है
« अहंकार विषाद का पर्याय है |
« अहंकार असत्य को परिभाषित करने का
असफल प्रयास करता है |

No comments:

Post a Comment