Tuesday, 22 September 2015

जीवन की हर एक सुबह और शाम मुबारक

जीवन की हर एक सुबह और शाम मुबारक

जीवन की हर एक सुबह और शाम मुबारक
जीवन का हर संगीत मुबारक

पानी के वो बहते झरने
नदियों का संगीत मुबारक

ठंडी – ठंडी पवन के झोंके
प्रकृति का संगीत मुबारक

कुछ हँसे कुछ रोये यहाँ पर
जीवन की मुस्कान मुबारक

कुछ अभिनन्दन राह चले
कुछ राह चले उत्कर्ष

पावन जीवन का कोना – कोना
जीवन का आनंद मुबारक

पुष्पित हों जीवन की कलियाँ
रोशन हों आदर्श

नीर बहे तो रोक सकूं मैं
जीवन का हर राग मुबारक

कोयल की , वंशी सी धुन
पंक्षी का कलरव मुबारक

सागर की लहरों का उठाना
जीवन चरमोत्कर्ष मुबारक

बचपन की यादों का झुरमुट
वो कोमल मुस्कान मुबारक

उठकर गिरना , गिरकर उठाना
माँ की मीठी लोरी मुबारक

यौवन की वो चाह मुबारक  
नज़रों का संगीत मुबारक
वो उसकी मीठी- मीठी मुस्कान
यौवन का संगीत मुबारक

खोकर पाना , पाकर खोना
कोशिशों की खुशबू मुबारक

कुछ मैं सीचूं , कुछ तुम सींचो
जीवन की पावन बगिया मुबारक

जीवन की हर एक सुबह और शाम मुबारक
जीवन का हर संगीत मुबारक

पानी के वो बहते झरने
नदियों का संगीत मुबारक





No comments:

Post a Comment