Wednesday, 16 September 2015

आओ हम हिंदी दीप जलायें

आओ हम हिंदी दीप जलायें

आओ हम हिंदी दीप जलायें
चहुँ ओर रौशनी फैलायें

आओ हम हिंदी दीप जलायें

सभी भाषाओं को अपनाएँ
सभी के दिल पर हम छा जाएँ

आओ हम हिंदी दीप जलायें

हिंदी को भाषा एक बनायें
सारा विश्व इसे अपनाए

आओ हम हिंदी दीप जलायें

हिंदी में कुछ मंत्र बनाएं
विश्व मुग्ध हो इसे अपनाए

आओ हम हिंदी दीप जलायें

प्रेमचन, गुप्त, बच्चन का
साहित्य घर – घर तक पहुंचाएं

आओ हम हिंदी दीप जलायें

हिंदी संग्रह का अनुवाद
अन्य भाषाओं में करवाएं

आओ हम हिंदी दीप जलायें

हिंदी जगत की विभूतियों को
विश्व मंच पर लेकर आयें

आओ हम हिंदी दीप जलायें

हिंदी के सम्मान के लिए
अन्य भाषाओं को अपनाएँ

आओ हम हिंदी दीप जलायें

हिंदी एक दीपक की भांति
चहुँ ओर रौशनी फैलाएं

आओ हम हिंदी दीप जलायें

हिंदी के विस्तार से हम
संस्कृति को जीवन्त पायें

आओ हम हिंदी दीप जलायें


No comments:

Post a Comment