चाँद को आशियाँ बनाने में क्या रखा है
चाँद को आशियाँ बनाने में क्या रखा है
चलो इस धरती को चाँद सा रोशन कर दें
आसमां को छूने की गर है तमन्ना तेरी
अपने पंखों को हौसलों की उड़ान से रोशन कर लो
माना राहों में आता है मुश्किलों का समंदर
हौसलों ने किये स्थापित आदर्शों के कीर्तिमान
No comments:
Post a Comment