Friday, 25 September 2015

मेरा देश

मेरा देश

मेरा देश है निराला
सारे जग से प्यारा
इसकी महिमा सबसे निराली
है ये सबसे प्यारा

अलग – अलग भाषायें इसकी
अलग – अलग त्यौहार
भांति – भांति के संस्कार लिए
रहते सब एक परिवार

दुनिया की आँखों का तारा
मेरा देश निराला
सोने की चिड़िया कहलाये
संस्कृति का रखवाला

पत्थर पूजे जाएँ जहां पर
ऐसा ये देश निराला
सभी धर्म के लोग यहाँ पर
रहते हैं मिल – जुलकर

हिन्दु , मुस्लिम, सिख , इसाई
कहते हैं सबको भाई
दिल में बसते राम , रहीम
और बसते नानक, करीम

पीरों की माटी से उपजा
ये है देश निराला
संतों की इस नगरी ने
सबको अचरज में डाला

लोग यहाँ के अजब निराले
अजब धूम त्यौहार यहाँ पर
नदियों का यह देश , जहां में
अजब शान दिखलाए

हकते हैं सब इंडिया इसको
सबकी आँखों का तारा
मेरा देश निराला

है सारे जग से प्यारा 

No comments:

Post a Comment