सदविचार ( मेरे स्वतंत्र विचार )
« अनुशासित जीवन लक्ष्य प्राप्ति का सबसे
उत्तम मार्ग है |
« अनुशासन कम प्रयासों से लक्ष्य प्रासि का
सर्वोत्तम साधन है |
« आदर्शों का पीछा करना जीवन का उद्देश्य
नहीं होना चाहिए अपितु आदर्श स्थापित
करना जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए |
« नैतिकतापूर्ण आचरण में ही संस्कृति व
संस्कारों की धरोहर झलकती है |
No comments:
Post a Comment