Friday, 25 September 2015

जीवन है , जीवन को जीना

जीवन है , जीवन को जीना

जीवन है , जीवन को जीना
दो पल हंसना , दो पल रोना
उठाना गिरना , गिरकर उठाना
कहीं उल्लास, कहीं दुःख का बिछौना

जीवन है , जीवन को जीना
दो पल हंसना , दो पल रोना

जीवन का संकल्प हो जीवन
दुःख से न धबराना , जीना
आंसू पीना, जीवन को सींचना
जीना है , तो केवल जीना


जीवन है , जीवन को जीना
दो पल हंसना , दो पल रोना

आदर्शों को पूँजी करना
जीवन के हर पल को सींचना
पुष्पित हों संकल्प तुम्हारे
संकल्प राह पर जीना- मरना


जीवन है , जीवन को जीना
दो पल हंसना , दो पल रोना

उम्मीदों की आस है जीवन
कहीं किताब, कहीं राख है जीवन
कुदरत का इन्साफ है जीवन
ख्वाहिशों का अजब बिछौना

जीवन है , जीवन को जीना
दो पल हंसना , दो पल रोना

कहीं गर्दिश का नाम जिन्दगी
कहीं गुलदस्तों का बाज़ार जिन्दगी
कहीं जन्नत का उपहार जिन्दगी
कहीं ज़मीर को त्रास जिन्दगी

जीवन है , जीवन को जीना
दो पल हंसना , दो पल रोना



No comments:

Post a Comment