Sunday, 27 September 2015

Maths की किताब में छुपकर पढ़ते - क्षणिकायें

१. 

मैथ की किताब में

छुपकर पढ़ते

फन और गेम्स की किताबें

पढ़ाई से नाता बच्चों का

दूर - दूर तक खो गया है


२.

स्वाभिमान की चाह में

जी रहा मानव

अपमान के दलदल में

डूबा जा रहा है

3.

ढूंढते राहें, सफल्र हों

क्षण भर में

कहीं पर लूट, कहीं खसोट

चहँ ओर

अपराधों का मंज़र हो गया है








No comments:

Post a Comment