Friday, 4 September 2015

सदविचार - अनिल कुमार गुप्ता के स्वतंत्र विचार

सदविचार ( मेरे स्वतंत्र विचार )

* विवेक जीवन को ऊँचाइयों की ओर प्रस्थित करता है जबकि
अविवेक विनाश की ओर |

* लालसा लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग से मनुष्य को श्रमित करती है |

* कर्तव्य मार्ग पर बढ़ते रहना स्वयं को अभिनन्दन मार्ग की
ओर ले जाना है |

* किसी का उपहास स्वयं को अहंकारी पारिभाषित करना है |

* अपराधबोध तब होता है जब हम किसी कार्य के प्रति
ईमानदार नहीं होते |

* ईमानदार चरित्र किसी देश की सामाजिक एवं संस्कृतिक
धरोहर होते हैं |

* लेखक जब किसी विषय पर चिंतन प्रक्रिया से गुजरकर लेखन
कार्य करता है तब वह उस विषय के साथ न्याय करता है |

* संदेह सुविचारों को भी कुविचारों में परिवर्तित कर दिशा
भ्रमित करता है |

No comments:

Post a Comment