Sunday, 13 September 2015

प्रेरणा

प्रेरणा

प्रेरणा एक. अनुभूति है जो स्व: अवलोकन से प्राप्त होती है | किसी
आदर्श चरित्र , कुशल व्यक्तित्व, संत, पीर , सदचरित्र आदि के जीवन
से प्रेरणा प्राप्त की जा सकती है | उनके जीवन का अनुशासन,
संस्कृति, संस्कार , आदर्श, दैनिक दिनचर्या, जीवन के प्रति
मानवीय दृष्टिकोण , सामाजिकता , जीवन शैली आदि विषय प्रेरणा
का स्रोत हो सकते हैं | प्रेरणा से व्यक्ति स्वयं के भीतर की कमियों क।
अवलोकन कर उन्हें दूर करने का प्रयास करता है और स्वयं को भी
आदर्श चरित्र के रूप में समाज में प्रतिष्ठित करने की और अग्रसर
होता है| जीवन में उत्कर्ष व अभिनन्‍्दन की राह प्रास करनी हो तो
अतिविशिष्ट सामाजिक चरित्रों की जीवनी का आचमन करना
चाहिए जिसे स्वयं को भी ऊर्जावान किया जा सके और स्वयं को
सही दिशा दी जा सके |






No comments:

Post a Comment