के वी एस पर स्लोगन्स (केंद्रीय विद्यालय
संगठन )
के वी एस का स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में
अपना ही नाम है
के वी एस को विश्व में मिल रहा सम्मान है
के वी एस का शिक्षा के प्रति समर्पण अतुलनीय
है
के वी एस का यह प्रयास दूसरी शिक्षण संस्थाओं
के लिए अनुकरणीय है
के वी एस ने स्कूली शिक्षा को बुलंदी का आसमां
दिया है
दुनिया ने यूं ही नहीं तुम्हें सम्मान दिया है
के वी एस तुम स्कूली शिक्षा के कल्पवृक्ष हो
के वी एस तुम स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में
सर्वसमर्थ हो
के वी एस तुमसे ही स्कूली शिक्षा की पावन
गंगा बह रही है
के वी एस तुमसे ही चारों और शिक्षा की रोशनी
फ़ैल रही है
के वी एस तुम्हारा स्कूली शिक्षा के प्रति
अनुराग अनुपम है
के वी एस तुम से ही स्कूली शिक्षा का लहरा
रहा परचम है
No comments:
Post a Comment