Tuesday, 6 January 2015

प्रेम की बातें करो , प्रेम का इज़हार करो


प्रेम की बातें करो , प्रेम का इज़हार करो

 

प्रेम की बातें करो , प्रेम का इज़हार करो 
ये दुनिया प्रेम का समंदर हो जाए , कुछ ऐसा यार करो
 
प्रेम स्वच्छंद भावना है इसे महसूस करो
प्रेम गर खुदा का नाम है , तो खुदा से प्यार करो

 

प्रेम गर आराधना का विषय हो जाए
प्रेम गर उपासना का आधार हो जाए
 
प्रेम गर इबादत का सबब हो जाए
समझो प्रेम खुदा के करीब ले जा रहा है हमें

 

प्रेम गर इंसान बना सकता है
प्रेम गर इंसान को वन्दनीय बना सकता है
 
इंसान गरको इंसान समझे
प्रेम इंसान को भगवान् बना सकता है

 

प्रेम परमात्मा की अनुपम कृति है
प्रेम इंसान और ईश्वर के बीच की कड़ी है
 
प्रेम उस परमेश्वर का एहसास है
प्रेम उस खुदा की बंदगी है


No comments:

Post a Comment