आओ
दीवाली मनाएं सब मिलकर
आओ
दीवाली मनाएं सब मिलकर
प्रेम
की बांटें मिठाई सब मिलकर
गीत
रौशनी के गायें सब मिलकर
दीवाली
की बांटें बधाई सब मिलकर
दीपों
की माला जलाएं सब मिलकर
फूलों
की सेज सजाएं सब मिलकर
रोशनी
की संध्या सजाएं सब मिलकर
दीपों
की कतार सजाएं सब मिलकर
आओ
पावन करें ये क्षण सब मिलकर
गरीब
की झोपड़ी रोशन करें सब मिलकर
भूखों
की भूख मिटायें सब मिलकर
दिलों
की दूरियां मिटायें सब मिलकर
आओ
दीवाली मनाएं सब मिलकर
प्रेम
की बांटें मिठाई सब मिलकर
No comments:
Post a Comment