Tuesday, 20 January 2015

आओ दीवाली मनाएं सब मिलकर


 
आओ दीवाली मनाएं सब मिलकर

 
आओ दीवाली मनाएं सब मिलकर 
 
प्रेम की बांटें मिठाई सब मिलकर 
 


गीत रौशनी के गायें सब मिलकर 
 
दीवाली की बांटें बधाई सब मिलकर 
 


दीपों की माला जलाएं सब मिलकर
 
फूलों की सेज सजाएं सब मिलकर 
 


रोशनी की संध्या सजाएं सब मिलकर 
 
दीपों की कतार सजाएं सब मिलकर 
 


आओ पावन करें ये क्षण सब मिलकर 
 
गरीब की झोपड़ी रोशन करें सब मिलकर 
 


भूखों की भूख मिटायें सब मिलकर
 
दिलों की दूरियां मिटायें सब मिलकर
 


आओ दीवाली मनाएं सब मिलकर
 
प्रेम की बांटें मिठाई सब मिलकर


No comments:

Post a Comment