देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
पी रहे हैं सब , जीने का नजरिया
बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
आँखों में शर्म नहीं ,समाज हित
कर्म नहीं
भागते फिर रहे हैं सब , जीने का
नज़रिया बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
लिविंग इन रिलेशन का नशा ,
सामाजिक बंधन से भागते युवा
सम्बन्ध निभाने की कोशिश कर रहे
हैं सब , सोचने का नजरिया बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
संस्कृति और संस्कारों की बात अब
करता नहीं कोई
आदर्शों की राह अब चलता नहीं कोई
, जीने का नजरिया बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
आधुनिक विचारों का समंदर होती जा
रहे युवा पीढ़ी
बुजुर्गों का हो रहा अपमान , देखने का नजरिया बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
देवालयों को छोड़ बार और इन्टरनेट
कैफे का रुख करने लगे हैं लोग
संस्कारों पर हो रहा अतिक्रमण ,
सोचने का नजरिया बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
बड़े – बड़े पैकजों की और लालची
निगाहों से घूरती युवा पीढ़ी
जिन्दगी से शांति और चैन काफूर ,
जीने का नज़रिया बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
महंगी – महंगी शादियाँ और पैलशों
का चलता दौर नया
बढ़ती सामाजिक असमानता और
अपराधीकरण का दौर नया
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
सांत्वना , आश्वासन दिलाशा ढूंढते स्वयं के अस्तित्व को
क्षीण होती संवेदनायें ,
अवसरवादिता का दौर नया
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
इंसानियत और मानवता एक दुसरे के
अस्तित्व को टटोलते फिर रहे
आये दिन हो रहे चीरहरण , जीने का
नजरिया बदला
देखने का नज़रिया बदला , सोचने का
नजरिया बदला
पी रहे हैं सभी , जिन्दगी जीने का
नज़रिया बदला
No comments:
Post a Comment