Wednesday, 4 February 2015

दिल में ख्याल उनका , मुझको आता है क्यूं

दिल में ख्याल उनका , मुझको आता है क्यूं
उनके बगैर मुझसे जिया जाता नहीं है क्यूं
उनकी बेवफाई पर हमको उनसे गिला नहीं
हम हैं कि हमसे उनको भूला भी जाता नहीं है क्यूं

उन्होंने अपने हुस्न को खुदा की नैमत समझा

हमने अपनी मुहब्बत को खुदा का करम समझा 

No comments:

Post a Comment