तख्तो ताज की आरज़ू नहीं मुझको
तख्तो ताज की आरज़ू नहीं मुझको
उस आसमां की चाहत नहीं मुझको
ताउम्र तेरी इबादत नसीब हो
चाँद – तारों की आरज़ू नहीं मुझको
निराली है मेरे खुदा शान तेरी
रोशन हो मेरे खुदा आन मेरी
तकदीर से मिला नहीं कुछ मुझको
कभी तो होने दे शाने खुदाई मेरी
अजनबी होकर जीना नहीं मुझको
अफ़सोस खुद पर करना नहीं मुझको
आगोश में ले मेरे खुदा मुझको
तेरी इबादत किये बगैर रुखसत होना नहीं मुझको
तेरा इंतज़ार गंवारा नहीं मुझको
तेरा इनकार गंवारा नहीं मुझको
जी रहा हूँ तेरे दीदार की आरज़ू लिए
तेरा देर से आना गंवारा नहीं मुझको
No comments:
Post a Comment