Friday, 13 February 2015

भारत को स्वच्छ बनायेंगे

भारत को स्वच्छ बनायेंगे :- गीत


भारत को स्वच्छ बनायेंगे
भारत को स्वच्छ बनायेंगे
गली – गली महकायेंगे
हम मिल कर पेड़ लगायेंगे
हम मिल कर पेड़ लगायेंगे
भारत को स्वच्छ बनायेंगे

भारत को स्वच्छ बनायेंगे
गली – गली महकायेंगे

हम रेलवे स्टेशन जायेंगे
मिलकर झाड़ू लगायेंगे
स्टेशन को सुन्दर बनायेंगे
भारत को स्वच्छ बनायेंगे

भारत को स्वच्छ बनायेंगे
गली – गली महकायेंगे

बस स्टैंड पर जायेंगे
मिल कर सफाई करायेंगे
स्टेशन को सुन्दर बनायेंगे
भारत को स्वच्छ बनायेंगे

भारत को स्वच्छ बनायेंगे
गली – गली महकायेंगे

हम गार्डन में जायेंगे
मिलकर सफाई करायेंगे
गार्डन को चमकाएंगे
भारत को स्वच्छ बनायेंगे

भारत को स्वच्छ बनायेंगे
गली – गली महकायेंगे

विद्यालय को स्वच्छ बनायेंगे
विद्यालय को स्वच्छ बनायेंगे
मिलकर झाड़ू लगायेंगे
विद्यालय को चमकाएंगे
भारत को स्वच्छ बनायेंगे

भारत को स्वच्छ बनायेंगे
गली – गली महकायेंगे

भारत को स्वच्छ बनायेंगे
भारत को महकायेंगे
दुनिया को स्वच्छ बनायेंगे
दुनिया को महकायेंगे
दुनिया को महकायेंगे
  
 भारत को स्वच्छ बनायेंगे
गली – गली महकायेंगे


No comments:

Post a Comment