आपके
आने से जिन्दगी में आ गयी रौनक
आपके
आने से जिन्दगी में आ गयी रौनक
जिन्दगी
को अज़ाब की मानिंद जिए जा रहे थे हम
आपके
आने से ग़ज़ल हो गयी है जिन्दगी मेरी
जिन्दगी
को अपनी किस्सा समझ जिए जा रहे थे हम
आपसे
अश्क में हमको दिया एहसासे जन्नत
जिन्दगी
को अपनी जहन्नुम किये जा रहे थे हम
आपसे
मिले तो अरमानों को आसमान मिला
यूं
ही जिन्दगी को अपनी नरक कियी जा रहे थे हम
आपके
अंदाज़े मुहब्बत हमको रास आया
बेखुदी
में खुद को यूं ही भटका रहे थे हम
आपके
आने से जिन्दगी हो गयी गुलशन
यूं
ही काँटों पर रातें बिता रहे थे हम
आपसे
निस्बत हुई तो जिन्दगी को पाया मैंने
खुद
को यूं ही बहला रहे थे हम
आपके
आने से मेरी अँधेरी रातें हुई रोशन
अँधेरे
में खुद को ढूँढ़ते फिर रहे थे हम
आपके
आने से जिन्दगी हो गयी रोशन
आप
जैसे दोस्त को ढूँढ़ते फिर रहे थे हम
आपके
क़दमों ने मेरे आशियाने को किया रोशन
खुद
को अपना साथी समझ जिए जा रहे थे हम
No comments:
Post a Comment