गर
फूलों की खुशबू का नाम है जिन्दगी
गर फूलों की खुशबू का नाम है जिन्दगी
तो काँटों से रूबरू होना भी है जिन्दगी
गर खुशियों का समंदर है जिन्दगी
तो आंसुओं का सैलाब भी है जिन्दगी
कहीं आने वाले बच्चे की किलकारी है जिन्दगी
तो कहीं जिन्दगी का अंतिम पड़ाव है जिन्दगी
गर कहीं आसमान पर रोशन हो रही जिन्दगी
तो कहीं दूर किसी अँधेरे कोने में उजाले का इंतज़ार करती
जिन्दगी
गर कहीं दूर सीमा पर प्रेयसी से मिलने की आस है जिन्दगी
तो घर के आँगन में पीया मिलन की आस है जिन्दगी
गर दीपक का प्रकाश है जिन्दगी
तो दीपक तले का अन्धकार भी है जिन्दगी
गर कहीं द्रोपदी का चीरहरण है जिन्दगी
तो कहीं लक्ष्मीबाई का समर्पण भी है जिन्दगी
गर कहीं नाविक की पतवार है जिन्दगी
तो कहीं लहरों के थपेड़ों से दो चार होती भी है जिन्दगी
गर कहीं बारिश का अनुपम एहसास है जिन्दगी
तो कहीं चिलचिलाती धूप से लड़ती जिन्दगी
गर कहीं रात का सन्नाटा है जिन्दगी
तो कहीं कोलाहल से भरपूर है जिन्दगी
गर कहीं जवानी का जोश है जिन्दगी
तो कहीं बुजुर्गों की छाँव है जिन्दगी
गर कहीं सफलता का आधार है जिन्दगी
तो कहीं सफलता को
जूझती जिन्दगी
गर कहीं माँ की लोरी है जिन्दगी
तो कहीं संगीत की धुन है जिन्दगी
गर कहीं माँ के स्नेह से सराबोर जिन्दगी
तो कहीं अनाथों की तरह खुद को ढोती जिन्दगी
गर कहीं उपहास का विषय होती जिन्दगी
तो कहीं खुदा का एहसास होती जिन्दगी
गर कहीं धार्मिकता का आडम्बर होती जिन्दगी
तो कहीं धार्मिक आस्था का परिचय है जिन्दगी
गर कहीं अर्थपूर्ण दिलासा है जिन्दगी
तो कहीं फरेब का नकाब ओढ़े जिन्दगी
गर कहीं संस्कारों से ओतप्रोत जिन्दगी
तो कहीं संस्कारों को टोहती जिन्दगी
गर कहीं प्रेम भरा निमंत्रण है जिन्दगी
तो कहीं द्वेष से आलिंगन बद्ध जिन्दगी
गर कहीं माँ का दुलार है जिन्दगी
तो कहीं शिक्षक की डांट है जिन्दगी
गर कहीं चौपड़ का खेल है जिन्दगी
तो कहीं जिन्दगी को खेल समझती जिन्दगी
गर कहीं पथिक की राह है जिन्दगी
तो कहीं राह निर्मित करती जिन्दगी
गर कहीं पाठशाला है जिन्दगी
तो कहीं मधुशाला है जिन्दगी
गर कहीं पक्षियों का मधुर आलाप है जिन्दगी
तो कहीं करूण पुकार है जिन्दगी
गर कहीं उपासना का विषय है जिन्दगी
तो कहीं जीवन का अर्थ खोजती जिन्दगी
गर कहीं प्रमाद में स्वयं को भूलती जिन्दगी
तो कहीं दूसरों का जीवन
संवारती जिन्दगी
गर कहीं श्रृंगार है जिन्दगी
तो कहीं व्यवहार है जिन्दगी
गर कहीं सत्य का विषय होती जिन्दगी
तो कहीं सत्य की खोज में व्यस्त जिन्दगी
गर कहीं भक्ति रस से परिपूर्ण जिन्दगी
तो कहीं भक्ति रस से अनभिज्ञ जिन्दगी
गर कहीं सुदामा की मित्रता है जिन्दगी
तो कहीं चन्द्रगुप्त की कटिबद्धता है जिन्दगी
गर कहीं जीवन की प्यास है जिन्दगी
तो कहीं जीवन की आस है जिन्दगी
जिन्दगी के सत्य निराले
जिन्दगी की शान निराली
कहीं गर्व का विषय होती जिन्दगी
तो कहीं मर्म का विषय होती जिन्दगी
जिन्दगी चलते रहने का नाम है
जिन्दगी, जियो और जीने दो का आगाज़ है
कहीं दूसरों के ग़मों को पी लेने का नाम है जिन्दगी
तो कहीं स्वयं के अस्तित्व को पहचानने की कोशिश है जिन्दगी
No comments:
Post a Comment