मेरे पास
मेरे पास
खुशबुओं का बसेरा हो
चांदनी से भरपूर अँधेरा हो
मेरे पास
फूलों की खुशबू से महकता उपवन हो
मेरे पास
प्रेयसी का महकता बदन हो
मेरे पास
संस्कृति व् संस्कारों से भरपूर सवेरा हो
मेरे पास
माता – पिता के आशीर्वादों से
भरा सवेरा हो
मेरे पास
सितारों से भरा आसमां हो
मेरे पास
उस परमेश्वर के भक्ति रस से परिपूर्ण जीवन हो
मेरे पास
प्रकृति का आलिंगन हो
मेरे पास
मेरे पास हो और भी बहुत कुछ ..........
No comments:
Post a Comment