कविता जो जीने का मर्म बताये
कविता जो जीने का मर्म बताये
कविता जो जीवन में राग जगाये
कविता जो पुष्पों की भाँति महके
कविता जो मन में आस जगाये
कविता जो पावन संस्कार जगाये
कविता जो भंवरों सी गुनगुनाये
कविता जो रोते हंसाये
कविता जो जीने की राह दिखाए
कविता जो उपासना का अर्थ समझाए
कविता जो पिया मिलन की आस जगाये
कविता जो देश प्रेम के गीत बन जाये
कविता जो नारी सौन्दर्य का आइना हो जाए
कविता जो प्रेम का अर्थ बताये
कविता जो भक्ति मार्ग दिखाए
कविता जो परमेश्वर का आलाप हो जाए
कविता जो सत्य का आकाश हो जाए
कविता जो वात्सल्य की झंकार हो जाए
कविता जो सुहागिन का सौभाग्य बन महके
कविता जो प्रेरणा का स्रोत हो जाए
कविता जो मानव को मानवता का आइना दिखाए
कविता जो जीने का मर्म बताये
कविता जो जीवन में राग जगाये
कविता जो पुष्पों की भाँति महके
कविता जो मन में आस जगाये
No comments:
Post a Comment