Thursday, 25 December 2014

के वी एस पर स्लोगन्स


के वी एस पर स्लोगन्स
 

स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में के वी एस का अपना ही नाम है

हर किसी को नहीं मिलता , आसानी से यह सम्मान है
 


के वी एस तुम अनेकता में एकता के सर्वश्रेष्ठ प्रचारक हो
 
के वी एस संस्कृति एवं संस्कारों के तुम सर्वश्रेष्ठ प्रचारक हो
 


के वी एस की बच्चों के प्रति सहृदयता इसे एक
 
महान शैक्षिक  संस्था के रूप में स्थापित करती है

 

के वी एस की स्कूली शिक्षा के प्रति
 
प्रतिबद्धता इसे अभिनन्दन के शिखर पर शीर्षस्थ करती है


No comments:

Post a Comment