हे
प्रभु
मेरी
विनती
सुन
लो
,
प्रभु
दर्शन
की
आस
जगा
दो
हे
प्रभु
मेरी
विनती
सुन
लो
,
प्रभु
दर्शन
की
आस
जगा
दो
मुख
मंडल
की
शोभा
न्यारी
,
प्रभु
अपनी
छवि
हेमे
दिखा
दो
चरण
कमल
हम
आये
तुम्हारी
,
ह्रदय
से
अपने
प्रभु
लगा
लो
तुम
हो
सबके
दुःख
के
साथी
,
बीच
भंवर
से
पार
लगा
दो
सच
की
हमको
राह
दिखा
दो
,
मन
दर्पण
को
पावन
कर
दो
पुष्पों
की
खुशबू
सा
जीवन
,
उपवन
का
हमको
फूल
बना
दो
सुन्दर
मन
,
काया
हो
सुन्दर
,
हे
प्रभु
नैया
पार
लगा
दो
रत्नाकर
सा
व्यापक
हो
ह्रदय
,
संस्कारों
की
राह
दिखा
दो
मन
पावन
हो
जाए
प्रभु
जी
,
धन
,
वैभव
अम्बार
लगा
दो
भक्ति
रस
से
सरावोर
हो
जीवन
,
चरण
कमल
प्रभु
पास
बिठा
लो
मंगल
कर्म
सभी
हों
मेरे
,
जीवन
मुक्ति
मार्ग
दिखा
दो
हर्षित
हो
मन
,
हर्षित
हो
तन
,
ऐसे
प्रभु
मेरे
भाग्य
जगा
दो
सूर्य
सा
प्रभु
तेज
हो
मेरा
,
ऐसे
आसमां
पर
मुझे
बिठा
दो
संसार
मोह
से
मुक्त
करो
प्रभु,
जीवन
को
सत
राह
दिखा
दो
मन
हो
निर्मल,
कर्म
हो
मंगल
,
ऐसे
पुण्य
प्रयास
करा
दो
बन
जाऊं
मैं
पूर्ण
सन्यासी
,
वन
हेतु
प्रस्थान
करा
दो
मंगल
कारज
पूर्ण
करो
सब
,
मंगल
कार्यों
में
मुझे
लगा
दो
माया
मोह
में
मैं
न
उलझूं
,
प्रभु
मुझको
तुम
राह
दिखा
दो
हे
प्रभु
मेरी
विनती
सुन
लो
,
प्रभु
दर्शन
की
आस
जगा
दो
मुख
मंडल
की
शोभा
न्यारी
,
प्रभु
अपनी
छवि
हेमे
दिखा
दो
No comments:
Post a Comment