Thursday, 25 December 2014

वर्तमान मुझे रोने नहीं देता



वर्तमान मुझे रोने नहीं देता

 
वर्तमान मुझे रोने नहीं देता 
 
बीती बातें मुझे खुशियाँ नहीं देतीं 
 
ग़मों से छूटता नहीं पीछा मेरा 
 
रातें मुझे सोने नहीं देतीं 

 
कोलाहल मुझसे सहन नहीं होता 
 
तन्हाइयां मुझे जीने नहीं देतीं
 
अंदाजा इस बात का नहीं तुमको
 
उसकी यादें मुझे मरने नहीं देतीं 

 
आसरा मुझको उसकी यादों का 
 
उसकी नादानियां उसे भूलने नहीं

 देतीं 
 
इश्क मुझे हुआ यूं ही नहीं 
 
उसकी शोख अदाएं मुझे मरने नहीं 

देतीं 

 
मुझे मुहब्बत यूं ही नहीं तुझसे 
 
वो मीठी – मीठी बातें तुझसे जुदा 

होने नहीं देतीं 

वर्तमान मुझे रोने नहीं देता 
 
बीती बातें मुझे खुशियाँ नहीं देतीं
 


No comments:

Post a Comment