Sunday, 13 December 2015

तेरे चरणों का मिले जो सहारा


तेरे चरणों का मिले जो आसरा

तेरे चरणों का मिले जो आसरा
जीवन ज्योति जलाऊँ भगवन 
तेरे चरणों की मिले जो धूलि
जीवन को महकाऊँ भगवन

तेरे चरणों में पले जो बचपन
भक्ति  मार्ग पर जाऊं भगवन
मेरी अभिल्राषा पूर्ण कर दो
तुमको भोग लगाऊँ  भगवन

तेरा दर हो मेरा ठिकाना
निर्दोष कर्म से सजाओ भगवन 
प्रभु प्रेम जाल में फंसाओ मुझको
तेरा भक्त हों जाऊं भगवन

प्यासे की प्रभु प्यास बुझाओ
करूँ समर्पित जीवन भगवन 
भाग्य मेरा प्रभु रोशन कर दो
सुबह--श्याम तुझे ध्याऊं भगवन

तेरी दया का मिले जो सहारा
मोक्ष मार्ग पर जाऊं भगवन




No comments:

Post a Comment