Wednesday, 16 December 2015

लोगों के दिलों में रहा नहीं खुदा के प्रति यकीन


लोगों के दिलों में


लोगों के दिलों मैं रहा नहीं खुदा के प्रति यकीन
गीत इबादत के लिखता रहा हूँ मैं

मुसीबतों के दौर जिन्दगी से हुए हैं कम नहीं
प्रतिकूल को अनुकूल बनाता रहा हूँ मैं

मुहब्बत के दुश्मनों की बात न करो
गीत मुहब्बत के गुनगुनाता रहा हूँ मैं

इश्क के परवानों की बात न पूछो
जवां दिलों में मुहब्बत जगाता रहा हूँ मैं

असभ्य चरित्रों से पटने लगी है ये दुनिया
गीता सदाचार के लिखता रहा हूँ मैं

परिचितों की भीड़ में हम खो गए कहीं
लोगों को एक - दूसरे से मिलाता रहा हूँ मैं

ध्वस्त हो गए सपने लोगों के दिलों के
नए - नए ख़्वाब सजाता रहा हूँ मैं


No comments:

Post a Comment