१.
किसी की अँधेरी जिन्दगी में ,
खुशियों का उजाला करके देखो
तेरे एक प्रयास से , खूबसूरत हो जायेगी
किसी की जिन्दगी यारों
२.
निरर्थक बातों से स्वस्थ विचार नहीं होते
बिना कोशिशों के मुसीबतों के दरिया पार नहीं होते
3.
अर्थहीन प्रयासों से मंजिल के दीदार नहीं होते
डूब जाती है नौका उनकी, जिनके दिल से प्रयास नहीं होते
4.
परिश्रम को जो बना लेते हैं , अपनी मंजिल का हमराही
कोशिशें रंग लाती हैं , मंजिलें होती हैं प्रयासों के निशाँ
No comments:
Post a Comment