टुकड़े जिगर के संभातरता रहा हूँ मैं
मुहब्बत की इन निशानियों को चाहता रहा हूँ मैं
यू ही नहीं आबाद , आशियाने हैं होते
मुहब्बत की जीत है ये, खुदा के करम से
तारीख हो गए वो, जो वतन पर हुए शहीद
गली -कृचों में मरने वाले , तारीख का हिस्सा
नहीं होते
तरक्की के मायने , आलिशान भवन नहीं
तरक्की वो जो मरकर , जन्नत नसीब करे
सरहदें दिलों के रिश्तों को तोड़ा नहीं करतीं
मुहब्बत वो, पाक जूनून है , सरहदें जिन्हें
सीमा में बांध नहीं सकतीं
सरहदों के लिए मरना, सरहदों के लिए जीना
ये वतन परस्ती का जूनून है, जिसका कोई जवाब
नहीं
No comments:
Post a Comment