Tuesday, 11 February 2014

सद्विचार

सद्विचार

मर्यादा , संवेदनाओं का पर्याय है
अनुभूति , अभिव्यक्ति का पर्याय है

भावुकता , भावनाओं का पुंज है
अंतर्मन , भावनाओं का पुंज है

त्याग , प्रेम का प्रतिरूप है
निराशा , अन्धकार का विकार है

रचना , मन की सोच का परिणाम है
वात्सल्य , प्रेम का अभिमान है

सद्ज्ञान , भक्ति भावना का प्रतिउत्तर है
प्रेम , त्याग की प्रतिमूर्ति है

अभिमान , मन का अहंकार है
सहानुभूति , द्या का परिणाम है

सहृदयता , सहानुभूति का पर्याय है
उन्नति , प्रयासों का प्रतिफल है

कीर्ति , सद्कर्मों का प्रतिरूप है
मोक्ष, सद्विचारों का परिणाम है |



No comments:

Post a Comment