Friday, 30 August 2024

दीपों की माला में , जीवन पिरो लो

 दीपों की माला में , जीवन पिरो लो

खुशियों से खुद को, सराबोर कर लो

बिखेर दो रोशनी , आँगन मे सभी के
रंगोली के रंग , जीवन में भर लो

चांद तारे सभी ,उतर आए ज़मी पर
दीपों से संसार , रोशन कर लो

खिला दो कुछ रंग , जीवन में सभी के
दिवाली की इतना , पावन कर लो

दीपों की माला में , जीवन पिरो लो
खुशियों से खुद को, सराबोर कर लो

अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

No comments:

Post a Comment