Tuesday, 27 August 2024

मुक्तक

 मुक्तक

जो तेरे प्रयासों का समंदर , रोशन हो जाए
जो तेरी कोशिशों का कारवाँ , रोशन हो जाए |
जो तेरे प्रयासों को मिले , तेरी तदबीर का साथ
तेरी मंजिल का तुझे मिलना , आसान हो जाए ||

अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”



No comments:

Post a Comment