थोड़ा है थोड़े की
जरूरत है
थोड़ा है थोड़े की
जरूरत है
पीड़ा है मरहम की
जरूरत है
सपने हैं आसमां की
जरूरत है
मंजिल है साहिल की
जरूरत है
रिश्ते हैं अपनेपन की
जरूरत है
मिलते हैं चाहत की
जरूरत है
गीत है संगीत की
जरूरत है
मीत है प्रीत की
जरूरत है
किस्से है किरदार की
जरूरत है
खिलते हैं खुशबू की
जरूरत है
कहते हैं कहने की
जरूरत है
अन्धेरा है उजाले की
जरूरत है
खोया है पाने की चाहत
है
जीवन है जीने की
जरूरत है
कहना है सुनने की
जरूरत है
रोता हूँ हंसने की
चाहत है
संगीत है सुनने की
जरूरत है
हंसता हूँ खिलने की
चाहत है
संभालता हूँ जीने की
चाहत है
हौसला हूँ जीतने की
चाहत है
No comments:
Post a Comment