सत्य का संधान
सत्य का संधान
तमस से ज्योति की ओर
एक यात्रा
अन्धकार से प्रकाश की
ओर प्रस्थान
कुत्सित विचारों का
अंत कर सदविचारों का आत्मसात
पतन से उत्थान की ओर
मुखरित होना
विलासिता से सादगी की
ओर पलायन
हर एक वास्तु और जीव
में सत्य का बोध
मानवतावादी सोच की ओर
चंद कदम
सद्विचारों से पोषित
एक चरित्र
अहं से कोसों दूर तक
कोई रिश्ता नहीं
फर्श से अर्श की एक
सफल यात्रा
मानव से असाधारण मानव
की ओर अग्रसर होने की
एक आध्यात्मिक यात्रा
आत्म साक्षात्कार की
ओर अग्रसर होना
आध्यात्म को पूँजी बनाकर
त्याग, समर्पण और
मर्यादा के भीतर रह सत्य का संधान
सत्य व्यवहार , सत्य
आदर्श स्थापित कर
संस्कृति एवं
संस्कारों के प्रति सकारात्मक सोच
एवं निष्ठापूर्ण पालन
सत्य का संधान अर्थात
जीवन मुक्ति
सत्य का संधान अर्थात
मोक्ष की प्राप्ति
अर्थात
पर्मात्व तत्व में
विलीन होना
No comments:
Post a Comment