Sunday 31 May 2020

दिल के घावों को


दिल के घावों को

दिल के घावों को बरकरार रखना
हर एक गम के लिए दिल में जगह रखना
दिल में चुभोया है नश्तर जिन्होंने
उन इंसानियत के गुनाहगारों को याद रखना

ऐ मजदूर तेरी मजबूरी न समझा कोई
इन राजनीति के ठेकेदारों को याद रखना
ले लेना इंतिकाम अपनी आहों का
अगले चुनाव में बोझ उतार रखना

अपनों को खोने का संताप बनाए रखना
पुलिस के डंडों , भूख से बिलखते बच्चों को याद रखना
130 करोड़ का नारा देने वाले सत्ता के लोभियों को
 उनकी औकात याद दिलाना याद रखना 

पीर दिल की दिल में सजाये रखना
ग़मों का एक समन्दर सजाये रखना
ग़मों की बरात का ये कारवाँ चले दूर तलक
अपने हर एक गम का हिसाब याद रखना

उतार फेंकना कुर्सी से इन सत्ता के लोभियों को
अगले चुनाव में इनकी अर्थी के मंज़र का कारवाँ सजाये रखना
जो देवदूत बन उतरे इस त्रासदी में तेरे लिए
उनकी राह में दुआओं का एक समंदर सजाये रखना

No comments:

Post a Comment