Sunday, 17 May 2020

श्री राम


श्री राम

चेतना के सर्वोत्तम रूप
संकल्प, धैर्य और तप से पोषित एक चरित्र

एक सफल , गुणवान और दिव्य चरित्र
संयत , संतुलित और निजी सुखों के त्याग से सुसंस्कृत एवं संस्कारित

सत्य की मर्यादा , सहनशील और धैर्यवान
अलौकिक एवं आध्यात्मिक आभा से परिपूर्ण
पराक्रमी एवं संकल्पबद्ध

संघर्षपूर्ण जीवन से पोषित और त्याग की मूर्ति
मानव रूप में मानवतावादी सोच की पराकाष्ठा से परिपूर्ण चरित्र

एक सम्पूर्ण मानवीय व्यक्तित्व से अलंकृत चरित्र
एक अनुकरणीय चरित्र जो  समाज को दिशा दे सके

एक परिपूर्ण असाधारण मानव
स्त्रियों के प्रति मानवीय , उदार एवं समर्पण की निष्ठा से परिपूर्ण चरित्र

दीनों के हितकारी एवं प्रजापालक
 संस्कृति एवं संस्कारों से पोषित एक अद्वितीय चरित्र

सत्य और मर्यादा की पराकाष्ठा
नरश्रेष्ठ एवं सनातन पुरुष

No comments:

Post a Comment