Sunday, 31 May 2020

जिन्दगी है तो उम्मीद भी है


जिन्दगी है तो उम्मीद भी है

जिन्दगी है तो उम्मीद भी है
उम्मीद है तो आशाएं भी हैं

आशाएं है तो सपने भी हैं
सपने है  तो लक्ष्य भी हैं

लक्ष्य हैं तो मंजिल भी है
मंजिल है तो प्रयास भी हैं

प्रयास है तो दिशा भी है
दिशा है तो सोच भी है

सोच है तो आदर्श भी है
आदर्श है तो व्यक्तित्व  भी है

व्यक्तित्व है तो प्रेरणा भी है
प्रेरणा है तो धारणा भी है

धारणा है तो विश्वास भी है
विशवास है तो उपलब्धि भी है

उपलब्धि है तो पुरस्कार भी है
पुरस्कार है तो दायित्व भी है

दायित्व है तो चरित्र भी है
चरित्र है तो जिन्दगी भी है

जिन्दगी है तो उम्मीद भी है


No comments:

Post a Comment