मुझे लक्ष्य सिद्ध करना है
मुझे लक्ष्य सिद्ध करना है ,
कोशिश को पतवार बनाकर
सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना है , कोशिश
को पतवार बनाकर
गिरकर मुझको फिर उठाना है, कोशिश
को पतवार बनाकर
सागर लहरों पर चलना है, कोशिश
को पतवार बनाकर
जी लूंगा हर एक प्रयास मैं ,
कोशिश को पतवार बनाकर
कछुआ चल भी जीत मैं लूँगा, कोशिश
को पतवार बनाकर
तूफानों से लड़ जाऊंगा , कोशिश
को पतवार बनाकर
जीवन रोशन कर जाऊंगा, कोशिश
को पतवार बनाकर
छू लूँगा मैं दूर आसमां , कोशिश
को पतवार बनाकर
अँधेरे से लड़ लूँगा मैं , कोशिश
को पतवार बनाकर
नए आयाम सजा जाऊंगा, कोशिश
को पतवार बनाकर
गीत जीत के लिख जाऊंगा , कोशिश
को पतवार बनाकर
मंजिल को पाना है मुझको, कोशिश
को पतवार बनाकर
सफल मुझे खुद को करना है , कोशिश
को पतवार बनाकर
नाव किनारे ले आऊँगा , कोशिश
को पतवार बनाकर
जीवन गीत सजा जाऊंगा, कोशिश
को पतवार बनाकर
Bahut sunder rachna sir
ReplyDeleteBahut sunder rachna sir
ReplyDelete