जय जय हे कृष्ण मुरारी
जय जय हैं कृष्ण मुरारी
कृष्ण मुरारी है बनवारी
चरण कमल तेरे बलि बलि जाऊं
विनती सुन लो है बनवारी
हे अविनाशी है पुरुषोत्तम
है मोक्ष पथ अधिकारी
हे मुरलीधर हे वंशीधर
तुम पर हम जाएँ बलिहारी
है जगदीश्वर है परमेश्वर
तुम अति पावन , महिमा न्यारी
तुम पर मैरी आस न टूटे
तुम पर मेरा विश्वास न रुठे
मंगल कर्म सभी हैं मेरे
हे शुभदायक मंगलकारी
सुबह सवेरे शाम घनेरे
है जगत के पालनहारी
ओग विलासी मुझे न करना
अपने चरणों मैं प्रभु रखना
हे राधे हे मनमोहन
चरण कमल तेरे बलिहारी
No comments:
Post a Comment