Sunday, 11 September 2016

शराबी पिता


शराबी पिता

शराबी पिता
और
माँ का अनपढ़ होना
उसके जीवन को
गर्त में ले जाने
के लिए काफी थे
दो वक़्त की रोटी
और जिन्दगी में
कुछ कर गुजरने की
चाह ने
उसे परिस्थितियों से
लड़ने
और स्वाभिमान पूर्ण
जीवन जीने को
प्रेरित किया
भूलकर
जिन्दगी की
परेशानियों को
बढ़ चली वह
सुनहरे भविष्य की
खोज में
बादलों की ओर





No comments:

Post a Comment