शराबी पिता
शराबी पिता
और
माँ का अनपढ़ होना
उसके जीवन को
गर्त में ले जाने
के लिए काफी थे
दो वक़्त की रोटी
और जिन्दगी में
कुछ कर गुजरने की
चाह ने
उसे परिस्थितियों से
लड़ने
और स्वाभिमान पूर्ण
जीवन जीने को
प्रेरित किया
भूलकर
जिन्दगी की
परेशानियों को
बढ़ चली वह
सुनहरे भविष्य की
खोज में
बादलों की ओर
No comments:
Post a Comment